ad

लियाकत मंसूरी कार्यवाहक तो शाहिन बनी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष : यूपी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की मेरठ जिला कार्यकारिणी का गठन समारोह


 

लियाकत मंसूरी कार्यवाहक तो शाहिन बनी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष : यूपी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की मेरठ जिला कार्यकारिणी का गठन समारोह

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की मेरठ जिला कार्यकारिणी का गठन समारोह माल रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में संपन्न हुआ।

निर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर तथा जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने अपनी कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा करते हुए मनोनयन पत्र वितरित किए। सभागार पत्रकारों की उपस्थिति से खचाखच भरा रहा। शाहीन प्रवीन को महिला विंग की अध्यक्ष, पूजा रावत को जिला महिला विंग संयोजक एवं लियाकत मंसूरी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चुना गया। जयवीर त्यागी को अध्यक्ष मवाना तहसील एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साजिद कुरैशी को सरधना तहसील अध्यक्ष, ताज मोहम्मद को जिला संगठन महामंत्री और नितिन सिंघल को संयुक्त महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। नरेश कुमार, आशीष चौधरी, मनोज कुमार कर्दम और गौरव यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया।

पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना हम सबका दायित्व

मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में आई गिरावट का प्रभाव पत्रकारिता पर भी पड़ा है, इसलिए हमें इसकी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में चुनौतियाँ अवश्य बड़ी हैं, लेकिन अवसर भी उतने ही विशाल हैं। अवनीश त्यागी ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

पत्रकारिता लेने का नहीं, बल्कि देने का कार्य

संतराम पांडे ने कहा कि पत्रकारिता लेने का नहीं, बल्कि देने का कार्य है। शादाब रिज़वी ने पत्रकारों से एकजुट रहने का आह्वान किया। वरिष्ठ पत्रकार नकुल चतुर्वेदी और अरुण सागर राज को उपज स्टार प्रचारक अवार्ड से सम्मानित किया। कवि डॉ. ईश्वर चंद्र गंभीर, एडवोकेट उर्वशी चौधरी, आईआईएमटी के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा को प्रतीक चिन्ह सम्मानित दिया गया। संचालन अरुण सागर राज ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post