पीएम श्री विद्यालय जमानी की छात्राओं ने खण्डवा में जीती कबड्डी प्रतियोगिता
इटारसी। अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं ने खंडवा के खालवा में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विभागीय राज्य स्तर 14 वर्ष बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अलग अलग जिलों से पहुंची टीमों में पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी की टीम ने भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्य जॉयस सोलोमन ने बताया कि बालिकाएं जमानी स्थित स्कूल में प्रतिदिन अपनी प्रैक्टिस किया करती थी परिणाम स्वरुप उनकी मेहनत रंग लाई है। प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से बेस्ट रेडर रेशमी तेकाम, रोशनी यादव, संध्या यादव, अंकिता धुर्वे, रासा विश्वकर्मा, कनक सैनी, शिखा इवने, कोच निकिता धुर्वे, असिस्टेंड कोच सुरुचि धुर्वे हिस्सा लेने पहुंची थी। विद्यालय परिवार की ओर से संस्था के प्राचार्य जॉयस सालोमन एवं लेक्चरार एस. पी. सिरोही एवं क्रीड़ा प्रभारी सुरेश द्विवेदी ने छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कबड्डी प्रतियोगिता जीतकर लौटी सभी छात्राओं का विद्यालय में सम्मान किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ सम्मिलित हुआ।
.jpg)
.jpg)