ad

स्वर और सुर के संग शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ


 

स्वर और सुर के संग  शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी  में युवा उत्सव का शुभारंभ एकल गायन प्रतियोगिता के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसके पश्चात छात्राओं ने सुर और लय से सजे गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा गुप्ता के कुशल संचालन में हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ. हरप्रीत रंधावा, डॉ. हर्षा शर्मा एवं डॉ. भावना यादव उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के गायन का मूल्यांकन करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कुमकुम राजपूत ,द्वितीय स्थान कु. तनीषा खान तथा तृतीय स्थान कु. अनुष्का गौर ने प्राप्त किया। गायन में छात्राओं ने देशभक्ति, लोक एवं पारंपरिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सृजनात्मकता का विकास होता है। संगीत हृदय को जोड़ने वाली कला है, जो हमें एकता और संवेदनशीलता का संदेश देती है। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने बताया कि युवा उत्सव का उद्देश्य छात्राओं को अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर देना है। यह कार्यक्रम केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक एकता का उत्सव है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राध्यापकों डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, प्रिया कलोशिया,करिश्मा कश्यप  एवं छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में निर्णायकगणों एवं विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post