समाज की महिलाओं की उन्नति मेरा प्रथम लक्ष्य होगा : अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महिला महा सभा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीतल डोंगरे ने इटारसी इकाई से किया संपर्क
इटारसी। अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज महिला महासभा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीतल डोंगरे बुधवार को इटारसी पहुंची एवम श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में इटारसी महिला इकाई की पदाधिकारी से उन्होंने मुलाकात की। श्रीमती शीतल डोंगरे ने कहा कि आगामी नवंबर माह में महासभा की महिला अध्यक्ष का निर्वाचन होना है जिसमें अध्यक्ष पद की प्रत्याशी में हूं यदि मैं इस पद पर निर्वाचित होती हूं तब मेरा पहला दायित्व होगा की सामाजिक महिलाओं की उन्नति के लिए मैं निरंतर प्रयास करूं और सामाजिक महिलाओं और युवतियों को कौशल विकास के साथ-साथ रोजगार कि दिशा में आगे ले जा सकूं। इटारसी मुख्य इकाई के अध्यक्ष मोहन पगारे, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पारे,सचिव श्रीमती आभा शर्मा, श्रीमती प्रफुल्ल वाला पाराशर, श्रीमती क्षमा राजवैध, श्रीमती इंदु पगारे, श्रीमती लीला जोशी एवं इटारसी इकाई के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पाराशर ने अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीतल डोंगरे का पुष्पहार से स्वागत किया। इटारसी कई अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पारे ने कहा कि अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीतल डोंगरे का दृष्टिकोण समाज हित में है और उन्होंने समाज की महिलाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण बातें की है। सभा का संचालन श्रीमती आभा शर्मा द्वारा किया गया। श्रीमती शीतल डोंगरे के साथ आए मनीष डोंगरे एवं श्रीमती जागृति डोंगरे शल हितेंद्र शर्मा का भी पुष्पहार से स्वागत किया गया।