ad

नेशनल चैलेंज हब प्रतियोगिता में शिखा बनी विजेता


नेशनल चैलेंज हब प्रतियोगिता में शिखा बनी विजेता

मुंगेली । छत्तीसगढ़ की साहित्यकार  डॉ. शिखा गोस्वामी निहारिका ने एक बार फिर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। हाल ही में नेशनल चैलेंज हब, जालंधर द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल कम्पटीशन में उन्होंने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

यह प्रतियोगिता देशभर के प्रतिभागियों के लिए खुली थी, जिसमें स्टोरी, सिंगिंग, डांसिंग, राइटिंग, पोएट्री, स्पीकिंग और अन्य 13 टैलेंट कैटेगरी में प्रतिभाएं अपना हुनर दिखा रही थीं।  शिखा ने पोएट्री सेक्शन में अपनी मनमोहक कविता "इज्जत की रोटी " की वीडियो भेजकर भाग लिया था।

उनकी रचना की भावनात्मक गहराई और सशक्त अभिव्यक्ति ने निर्णायकों को इतना प्रभावित किया  कि उन्हें विजेता चुना गया। इस प्रतियोगिता में हर कैटेगरी से 3_3 विजेता चुने गए हैं। 

शिखा ने कहा —“कविता मेरे जीवन की आत्मा है। शब्दों के माध्यम से भावनाएँ बाँटना ही सबसे बड़ा और सच्चा सम्मान है।”

 


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post