महेश आर्य के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मचारियों का प्रदर्शन : वेतन देरी, वित्तीय अनियमितता और प्रशासनिक समस्याओं पर उठी आवाज़
इटारसी। नगर पालिका इटारसी के सफाई कर्मचारियों ने आज पूर्व पार्षद एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेश आर्य के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का मुख्य कारण कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलना था, जिससे उन्हें त्योहारों के समय आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
महेश आर्य ने बताया कि कलेक्टर दर के अनुसार ठेकेदारों को भुगतान होने के बावजूद कर्मचारियों को कम वेतन दिया जा रहा है, जो एक वित्तीय अनियमितता है और इसकी जाँच होनी चाहिए। उन्होंने ज़ोर दिया कि सभी कर्मचारियों को उनका पूरा हक मिले।
इसके साथ ही कर्मचारियों ने डिजिटल अटेंडेंस में आ रही दिक्कतों और पीएफ भुगतान में देरी जैसे मुद्दे भी उठाए। कर्मचारियों ने सुझाव दिया कि अटेंडेंस वार्ड स्तर पर ही ली जाए ताकि सफाई कार्य में कोई बाधा न हो।
प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि करवा चौथ (9 तारीख) से पहले सभी कर्मचारियों को उनका वेतन मिल जाएगा। इसके बाद भी अगर वेतन में देरी होती है तो इस पर आगे भी कार्रवाई की माँग जारी रहेगी।
महेश आर्य ने कहा कि वे कर्मचारियों के हित में सदैव खड़े रहेंगे और सभी लंबित मुद्दों को समाधान करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करेंगे।