ad

माँ नर्मदा के तट पर होगा सिंधी भाषा में कहानियों का सृजन



माँ नर्मदा के तट पर होगा सिंधी भाषा में कहानियों का सृजन

दो दिवसीय कार्यशाला में नगर के वरिष्ठ सिंधी/हिंदी साहित्यकार निर्मल मंगवानी भी होगें शामिल

खंडवा। सिंधी साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा पवित्र माँ नर्मदा के तट स्थित नर्मदापुरम नगरी में आज शनिवार 11 से रविवार 12 अक्टूबर तक दो दिवसीय सिंधी भाषा में वृहद कहानी लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए नगर के वरिष्ठ सिंधी/हिंदी साहित्यकार एवं राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकारों के साथ प्रदेशभर के अनेक शहरों से सिंधी लेखक शामिल होकर सिंधी भाषा में कहानी सर्जन कर समाजजनों में सिंधी भाषा, सिंधी साहित्य एवं सिंधु संस्कृति की अलख जगाने का प्रयास करेंगे। अकादमी के निदेशक राजेश कुमार वाधवानी ने कहा कि इस कहाणी लेखन कार्यशाला में अनेक शहरों से सिंधी भाषा लेखन में रुचि रखने वाले सहभाॻी लेखक कशिश सीतलानी, संजय वर्मा, नमोश तलरेजा, हर्षा मूलचंदानी, सागर उदासी, डॉ. मीना वाधवानी, भगवानदास बजाज, निर्मल मंगवानी, द्रोपदी चंदनाणी, सुरेंद्र लच्छवाणी, लीना रामचंदानी, भग॒वान बा॒बा॒णी, राकेश शेवानी, रोहित लच्छवाणी, निर्मला राजानी, जयेश राजानी, राजकुमारी पंजवानी, जय पंजवानी, रेखा रतनानी, संदेश गुरबानी, आसूदो लच्छवाणी,प्रकाश लच्छवाणी, केटी. दादलाणी, दीक्षा, ज्योति टिलवानी, तन्मय वासवानी, रश्मि रामाणी, नन्दकुमार सनमुखाणी, मान्या मोरन्दानी, समीक्षा लच्छवाणी, प्रेरणा बेलानी, सुरेश पारवानी आदि सिंधी भाषा में कहानी सर्जन कर सिंधी साहित्य क्षेत्र में एक इतिहास रचने का प्रयास करेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post