विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर संपन्न
इटारसी । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मीठा कुआँ सनखेडा नाका पुरानी इटारसी में आयोजित किया गया. जिसमें जिला प्रथम न्यायाधीश माननीय अनीता खजुरिया, मोनिका गोस्वामी एवं ज्योति मैडम, चिराग जीवोदया संस्था इटारसी उपस्थिति रही. मैडम ने बच्चों को साइबर अपराध, गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षा समिति के सह सचिव श्री विक्रम सोनी उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत श्रीमती सीमा यादव दीदी ने किया कार्यक्रम का संचालन श्री रितेश पटेल ने किया तथा आभार संस्था प्राचार्य श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय ने माना।
Tags:
समाचार
.jpg)
