ad

नर्मदापुरम् कला जगत का विशिष्ट आयोजन किस्सागोई : श्री जगदीश प्रसाद वाजपेयी के साथ


 

नर्मदापुरम् कला जगत का विशिष्ट आयोजन किस्सागोई : श्री जगदीश प्रसाद वाजपेयी के साथ

================

मजदूरी से साहित्य का सफर/

संघर्ष से सार्थकता की ओर/

=================

नर्मदापुरम। नर्मदा माटी के तिलक  व्यक्तित्व वरिष्ठ कवि श्री जगदीश प्रसाद वाजपेयी के आत्मकथ्य पर आधारित नर्मदापुरम् कला जगत का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘किस्सागोई’ स्थानीय केसरिया गार्डन नर्मदापुरम् में आयोजित किया गया। पंडित सुनील चौरे व पंडित राम परसाई के स्वस्ति वाचन से कार्यक्रम आरंभ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के केंद्र श्री जगदीश प्रसाद वाजपेयी, सारस्वत अतिथि पूर्व विधायक पंडित गिरिजा शंकर शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस. एस. ठाकुर, समाजसेवी श्री राकेश फौजदार,वरिष्ठ कवि पंडित गिरिमोहन गुरु,शास्त्री नित्यगोपाल कटारे का  उपाध्यक्ष श्री मनोज परसाई, राकेश दुबे, कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुलश्रेष्ठ,प्रदीप दुबे,विजय पालीवाल,देवेंद्र सिंह राठौड़,कमल झा,यथार्थ तिवारी, अर्कजीत सिंह चड्ढा ने पुष्पाहार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।

संस्था सचिव डॉ. नमन तिवारी ने किस्सागोई के विचार को स्पष्ट करते हुए ‘किस्सागोई’ कार्यक्रम अब तक संपन्न सत्रों का संक्षिप्त सन्दर्भ प्रस्तुत किया। 

श्री जगदीश प्रसाद वाजपेयी ने सिलसिलेवार अपने जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों को अत्याधिक रोचक ढंग से सुनाया। सूत्रधार डॉ. हरिओम दीक्षित के प्रश्नों के प्रत्युत्तर में विभिन्न विधाओं से जुड़े श्री वाजपेयी ने खेल, कला, नाटक, साहित्य और समाजसेवा के अपने विभिन्न संस्मरणों और अनुभवों को उपस्थित श्रोताओं के साथ साझा किया। 

कार्यक्रम में श्री तेजेश्वर प्रसाद मिश्र, डॉ ओ एन चौबे,श्री गोपीकांत घोष, श्री रामरतन सोनी, श्री बाबूलाल कदम,श्री खेमचंद यादवेश, श्री बलराम शर्मा, श्री सुभाष यादव 'भारती',डॉ नर्मदा प्रसाद सिसोदिया,श्री महेंद्र चौकसे, श्री रामकिशोर नाविक, श्री प्रदीप दुबे ’दीप’, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सुरेश राजपूत, सुश्री श्रावणी तिवारी, श्रीमती गुरप्रीत सिंह, श्रीमती स्वर्णलता छैनिया, श्रीमती रेखा रत्नानी, श्रीमती माया शुक्ला, श्री अखिलेश शुक्ला, श्री अशोक सोनी, श्री हरीश दुबे, श्री लोटन सिंह राजोरिया, श्री विजय सराठे, डॉ सुरेंद्र जीत सिंह, श्री रशीद खान, श्री सुखदेव भार्गव, श्री पी आर मालवीय, श्री छगन यादव, श्री सुभाष पाटिल, श्री संतोष यादव श्री शीतल प्रसाद मिश्रा, श्री गुलाब सिंह चौहान सहित समाज के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री स्वप्निल छैनिया ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post