अटल बिहारी वाजपेई की 101 वी जयंती मनाई गई
सिवनी मालवा । देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती वार्ड क्रमांक में भाजपा नेत्री महिला मोर्चा जिला सदस्य श्रीमती अनीता रामकृष्ण वर्मा, वार्डवासी एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में मनाई गई।वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा के पित्र पुरुष श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी की 101 भी जयंती वार्ड क्रमांक 9 में मनाई गई उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी जय घोष लगाएं वही अटल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भारत को परमाणु बम की शक्ति प्रदान करने सहित उनकी जनहितैषी योजना किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री सड़क जैसी महत्वपूर्ण योजना का जिक्र करते हुए उन्हें याद किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अनीता वर्मा रामकृष्ण वर्मा वार्ड पार्षद सभापति ईश्वरदास जमीदार पार्षद दुर्गेश उईके नितिन लोवंशी आदित्य सोनी संतोष सेन बालकृष्ण मानु लोवंशी छोटू धपाड़िया सहदीप कुशवाहा आशु सराठे पूनमचंद पटेल रितिक लोवंशी मोनू सेन गोल्डी ठाकुर अर्पित लोवंशी गुड्डू कुशवाहा अथर्व सोनी युवराज रघुवंशी ऋषिराज लोवंशी छोटू गुराडिया आदि कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
.jpg)
