नर्मदाजल पाइपलाइन वार्ड वासियों की प्रमुख मांग को न.पा अध्यक्ष ने पूरा किया– पार्षद ईश्वरदास जमींदार
सिवनी मालवा । वार्ड क्रमांक 9 में नर्मदा जल की पाइप लाइन का कार्य प्रारंभ हुआ वार्ड पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के समय वार्ड के परिवारजनों से किए गए वादे को पूरा करते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन एवं वार्ड के वरिष्ठजनों के कर कमलो से नर्मदाजल कार्य का पूजन अर्चन कर कार्य शुभारंभ किया पार्षद ईश्वरदास जमींदार ने बताया कि हमारे वार्ड में ज्यादातर अति मध्यम वर्गीय लोग निवासरत हैं जिन्हें पीने के पानी की अत्यधिक समस्या थी जो आस पड़ोस से लेकर या दूर दराज लगे हैंडपंप से पानी लाकर अपना कम निकालते थे आज उनकी समस्या का समाधान करते हुए अरविंद गली शाहिद पटेल कॉलोनी साई चौक राधा गली ढीमर गली शंकर मंदिर के पीछे वाली गली में नर्मदाजल पाइप लाइन का कार्य प्रारंभ किया अब इन गलियों में हर घर में नर्मदा जल आसानी से पहुंच पाएगा जिस की वार्डवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और पीने के लिए शुद्ध फिल्टर पानी मिलेगा जिससे कि बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। वार्ड पार्षद जमींदार ने न.पा अध्यक्ष का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया और वार्ड के परिवारजनों को विश्वास दिलाया कि आपकी हर समस्या का समाधान हर संभव प्रयास से किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती कृष्णा व्यास पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार शैलेंद्र शर्मा सुधीर मालवीय प्रदीप काका पीयूष दुबे कमलेश लोवंशी अनिल लोवंशी छोटू ढपाड़िया हेमंत लोवंशी लक्ष्मण सेन लल्लू लोवंशी सक्षम लोवंशी ठेकेदार इबाद खान विकास साध आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.jpg)
