ad

किसानों की खाद,बिजली, उपार्जन समस्याएं हल‌ करे शासन, नहीं तो भाकिसं करेगा बड़ा आंदोलन


 

किसानों की खाद,बिजली, उपार्जन समस्याएं हल‌ करे शासन, नहीं तो भाकिसं करेगा बड़ा आंदोलन

इटारसी । भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन इटारसी स्थित ईश्वर रेस्टोरेंट में किया गया, जिसमें भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री श्री भरत पटेल , प्रांत अध्यक्ष श्री सर्वज्ञ दीवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे । भारतीय किसान संघ के संभागीय प्रचार प्रसार प्रमुख उदय कुमार पाण्डेय नें बताया कि भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक में हरदा-नर्मदापुरम एवं बैतूल के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, बैठक में तीनों जिलों की ज्वलंत समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी । वर्तमान में किसान रबी सीजन की बोबनी कर रहा है जिसमें खाद का संकट व्याप्त है प्रशासन को शीघ्रता से खाद की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए, किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त 10 घंटे बिजली निर्बाध प्रदान की जावे, धान खरीदी केन्द्रों पर किसान परेशान है प्रशासन को शीघ्रता से व्यवस्था सुधारना चाहिए,नहरों से किसानों को सिंचाई हेतु फुल गेज के साथ टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए । बैठक में मोटा अनाज कोदू कुटकी की खरीदी, मक्का के उपार्जन में व्याप्त समस्याओं की समीक्षा की । संभाग की सभी मंडियों में फ्लेट कांटे से तुलाई सुनिश्चित की जावे । अगर इन सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ संभागीय स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण तैयारी भारतीय किसान संघ की है ।

गांव‌ समितियों की नियमित बैठक, एवं भारतमाता पूजन करेगा

भाकिसं के संभागीय अध्यक्ष विनोद‌ पाटिल नें बताया कि भारतीय किसान संघ आगामी जनवरी माह में गांव गांव में जाकर भारतमाता पूजन करेगा, जिसके तारतम्य में भारतीय किसान संघ 2000 गांवों में जाकर किसानों को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में जोड़ेगा, तथा समस्याओं पर चर्चा करेगा । आगामी समय में कार्यकर्ताओं को ग्राम समितियों की नियमित बैठक करना है, भारतीय किसान संघ के संभागीय स्तर के पदाधिकारियों को विभिन्न आयामों के प्रभारी घोषित किए गये है । 

मातृ शक्तियां भी भाकिसं में जुड़ेगी

भारतीय किसान संघ की संभागीय महिला संयोजिका श्रीमति चित्रा हर्णें नें बताया कि खेती किसानी में महिलाओं का विशेष योगदान होता है, गृहिणी के साथ साथ महिलाएं अपना किसानी धर्म भी निभाती है, अगर किसानी कार्य करते हुए समस्याएं आती है तो समस्याओं के निराकलण हेतु महिलाओं को भी मैदान में आकर शासन प्रशासन से लड़नें हेतु संभाग के तीनों जिलों में मातृ शक्तियों को जोड़नें हेतु विशेष अभियान भारतीय किसान संघ चलाएगा ।

ये रहे उपस्थित

बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री भरत पटैल, प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, संभाग अध्यक्ष विनोद पाटिल, संभागीय मंत्री देवेन्द्र पटेल, संभाग महिला संयोजिका चित्रा हर्णे, विष्णु गौर,मंगल सिंह राजपूत,ओमप्रकाश उपाध्याय,उदयकुमार पाण्डेय,चिरोंजीलाल विश्नोई,शिवमोहन सिंह,बृजमोहन राठौर,अशोक पटैल, गुलाब सिंह लोवंशी, ग्यारसा पटैल,श्रीराम दुबे,ब्रजेश राजपूत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post