वार्ड विकास समिति ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
इटारसी । संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 70 वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना के निवास गांधी नगर पर वार्ड विकास समिति द्वारा बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों, सामाजिक समरसता, समानता, शिक्षा के प्रसार तथा संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया गया। बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन देश के शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष और सामाजिक न्याय की स्थापना का प्रेरणास्रोत रहा है। उनके विचार आज भी हमें लोकतांत्रिक मूल्यों, समानता, बंधुत्व एवं न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनका संघर्ष, त्याग और योगदान युगों-युगों तक देशवासियों का मार्गदर्शन करता रहेगा।
इस अवसर पर महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेशचंद्र मैना, वार्ड विकास समिति के सचिव राजकुमार दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, वार्ड पार्षद एवं समिति संरक्षक राकेश जाधव, समिति प्रवक्ता सुनील दुबे, रोहित अहिरवार, संदीप सोनकर, भाजपा नगर महामंत्री शैलेन्द्र दुबे, संतोष चुटिले, सतीश पटेल एवं अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।
.jpg)
