नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने तीन वार्डों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश
इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नगर के तीन वार्डों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व ठेकेदारों को गुणवत्ता तथा समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
दोपहर में सर्वप्रथम वे वार्ड क्रमांक 2 पहुंचे, जहां नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद निर्मल सिंह राजपूत के साथ लगभग 100 मीटर लंबी नाली निर्माण का निरीक्षण किया। अध्यक्ष चौरे ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि नाली का ढलान सही तरीके से बनाया जाए, ताकि वर्षा या घरेलू जल निकासी में पानी न रुके और नागरिकों को असुविधा न हो।
इसके बाद वे वार्ड क्रमांक 6, पुरानी इटारसी मुख्य मार्ग पर निरीक्षण हेतु पहुंचे। यहां रोड किनारे बन रही 200 मीटर लंबी नाली के कार्य का उन्होंने पार्षद जिमी केतवास के साथ जायजा लिया। इस दौरान नागरिकों ने उनसे शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की, ताकि घरों में आने-जाने में हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
निरीक्षण का अंतिम चरण वार्ड क्रमांक 33 में रहा, जहां अमृत 2.0 योजना के तहत बन रहे पार्क का उन्होंने स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रमेश धुरिया के साथ निरीक्षण किया। अध्यक्ष चौरे ने ठेकेदार के सुपरवाइज़र को निर्देश दिए कि पार्क का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए, ताकि जनवरी 2025 में इसे जनता को समर्पित किया जा सके।
.jpg)
