इटारसी। नव नियुक्त नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी के अध्यक्ष कन्हैया गोस्वामी एवं नर्मदा पुरम ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुराग मालैया का आज गुरुवार को तीन स्थानों पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया पहला कार्यक्रम शहर इटारसी के पहली लाइन में आयोजित हुआ यहां सरपंच नवल पटेल एवं संजीव बनाकर के नेतृत्व में समाज के अनेक युवाओं ने दोनों ही अध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागत कर जल्द ही संगठन विस्तार की अपेक्षा व्यक्त की यहां रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मालवीय भी मौजूद रहे।। दूसरा कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने दोनों ही अध्यक्षों का स्वागत कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।। तीसरा बड़ा मुख्य कार्यक्रम मालवियागंज स्थित सामाजिक कार्यकर्ता एम एल पटेल के निवास पर आयोजित किया गया यहां बड़ी संख्या में चौरिया कुर्मी समाज के पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन झलिया चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष राममोहन मालैया कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एम एल पटेल के साथ ही हरि किशोर पटेल सरपंच नवल पटेल हेमंत चौरे पवन चौरे अश्वनी चौरे के साथ ही अनेक सामाजिकजन भी मौजूद थे सभी ने नवनियुक्त नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी अध्यक्ष कन्हैया गोस्वामी एवं नर्मदा पुरम कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग मलैया का स्वागत करते हुए उनसे समाज के राजनीतिक विकास को लेकर अनेक अपेक्षाएं भी व्यक्त की।
नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्षों का हुआ स्वागत
Tags:
समाचार
.jpg)
