इटारसी–नर्मदापुरम विधानसभा सम्मेलन संपन्न, जन-जागरूकता व मतदाता संपर्क पर विशेष जोर
इटारसी । शहर स्थित ठाकुर जी गार्डन (श्रीजी कृपा गौशाला के पास) में आयोजित इटारसी–नर्मदापुरम विधानसभा सम्मेलन आज दोपहर 2:00 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में संगठनात्मक मजबूती, आगामी रणनीति तथा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सीता शरण शर्मा विधायक उपस्थित रहे। उनके साथ मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मीणा, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष नीतू यादव, ज्योति चौरे सहित विधानसभा क्षेत्र के पाँचों नगर मंडल अध्यक्ष—रूपेश सिंह, राहुल चौरे, गोकुल पटेल, मयंक महतो एवं सागर शिवहरे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्मेलन में नगर पालिका परिषद इटारसी एवं नर्मदापुरम के पार्षदगण, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले में प्रभारी दिनेश तिवारी, तथा भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने भी मंच से अपने विचार रखे।
.jpg)
