इनर व्हील क्लब ने घर में काम वाली महिलाओं को दिया सम्मान और मंच : साड़ी से स्वाभिमान शीर्षक से हुआ आयोजन
इटारसी। इनर व्हील क्लब ऑफ इटारसी द्वारा डिस्ट्रिक्ट द्वारा दी गई *साड़ी से स्वाभिमान* थीम पर घरों में काम करने वाली महिलाओं की प्रतियोगिता नमक रेस्टोरेंट मे रखी गई । इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमें घर में रात दिन सहयोग करने वाली गरीब महिलाओं को आगे लाने उनका मान सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त अनूठा आयोजन किया गया जिसमें 13 प्रतिभागियों ने जीवन में पहली बार *रैंप पर वॉक* किया।.. सम्मान देने औरअनावश्यक प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सभी को सम्मानित किया गया।.. कार्यक्रम का संचालन बीना अग्रवाल एवं डॉक्टर खुशबू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मीणा मुरा वाला नेहा खंडेलवाल मिनटी बनर्जी मनजीत सुखी इंदिरा अग्रवाल नमिता खंडेलवाल एवं शोभा राजपूत का योगदान सराहनी रहा।
.jpg)
