कन्या महाविद्यालय द्वारा शा. उ. मा. विद्यालय मालपाठ में कॉलेज चलो अभियान चलाया गया
सिवनी मालवा । शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाठ में "कॉलेज चलो अभियान" चलाया गया कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के निर्देशन तथा कॉलेज चलो अभियान के समन्वयक डॉ. मनीष दीक्षित द्वारा दिए निर्देशों अनुसार डॉ. पदम शर्मा, डॉ. सरिता नागवंशी, सुदर्शना राज, कु. आकांक्षा पांडे एवं डॉ दुर्गा मीणा द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया आकांक्षा पांडे ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया डॉ. सरिता नागवंशी ने कन्या महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया डॉ. दुर्गा मीणा ने छात्राओं को रोजगारोमुखी शिक्षा और नवीन शिक्षा नीति के बारे में बताया इस अभियान में विद्यालय की प्राचार्य डॉ शिवानी अमैया, श्री चरणसिंह नागले सहित विद्यालयीन शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें।
.jpg)
