ad

कॉलेज चलो अभियान' से खुलेंगे बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार : शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने छात्राओं को दी उच्च शिक्षा की जानकारी


 कॉलेज चलो अभियान' से खुलेंगे बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार : शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने छात्राओं को दी उच्च शिक्षा की जानकारी

इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्राध्यापकों ने कॉलेज चलो अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत प्रमुख रूप से कॉलेज चलो अभियान प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई, श्री रविंद्र चौरसिया, श्रीमती पूनम साहू, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, नीतू अहिरवार, डॉ. संजय आर्य, डॉ. भावना यादव तथा प्रिया कलोसिया आदि प्राध्यापकों ने एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल तथा शासकीय पीएम श्री कन्या विद्यालय इटारसी पहुंचकर छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्ति संबंधी सरकारी योजनाओं, विभागीय सुविधाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की।अभियान का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बालिकाओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। प्राध्यापकों ने छात्राओं को एनईपी-2020 के अंतर्गत बहु-विषयी शिक्षा, कौशल विकास तथा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जैसी नई सुविधाओं के लाभ बताए। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी शिक्षा आपका सबसे बड़ा हथियार है। कॉलेज,  चुनौतियों को अवसरों में बदलने का स्थान है। आत्मविश्वास से आगे बढ़ो, उच्च शिक्षा आपको नेतृत्व और आत्मनिर्भरता देगी। इस प्रयास की सराहना करते हुए एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्री रश्मीत सिंह जग्गी तथा शासकीय पीएमश्री कन्या विद्यालय इटारसी के प्राचार्य श्री सतीश खलको ने प्राध्यापकों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री खलको ने कहा कि कॉलेज चलो अभियान जैसे प्रयास शहरी एवं ग्रामीण छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोलने में मील का पत्थर साबित होंगे। हम इसकी सराहना करते हैं और पूर्ण सहयोग देंगे।"महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एनईपी-2020 के अनुरूप हम छात्राओं को न केवल शिक्षा के अवसर प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ रहे हैं। यह अभियान इटारसी और समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई ने बताया कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक छात्राओं को महाविद्यालय से जोड़ना है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सरल है और छात्रवृत्ति योजनाएं आर्थिक बाधाओं को दूर करेंगी। अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह अभियान स्थानीय स्तर पर शिक्षा प्रसार में नया आयाम जोड़ रहा है।

प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post