सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक में एस आई आर कार्यक्रम की सराहना हुई
इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक का आयोजन श्री शंकर मंदिर इंगल चाल के सत्संग सभागार में किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता पं गोविंद प्रसाद दीक्षित ने की ।
इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेरक गीत के सामूहिक गायन से बैठक आरंभ हुई।
माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों प्रशांत चौबे एवं रामगोपाल शर्मा को पुष्पहार पहनाकर जन्म दिवस की बधाई दी गई।
प्रतिभा सम्मान के लंबित कार्यक्रम को आगामी 11 जनवरी 26को प्रातः 10.30बजे से आयोजित करने पर सहमति बनी ।
निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान ( एसआईआर )की सदस्यों ने सराहना की, इस कार्य से देश को घुसपैठियों से मुक्ति मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा,बोगस बोट डलने की समस्या से निजात मिलेगी।
गरीब लाइन से रेल अंडरब्रिजको जाने वाले खस्ता हाल सड़क मार्ग का मामला भी बैठक में उठा, सड़क जीर्णोद्धार के लिए नगर पालिका को ज्ञापन देने पर सहमति बनी।
सभा के अंत में सभा के परिजन की मातुश्री शारदाबाई शर्मा निवासी भीलाखेड़ी एवं शहर के दो चिकित्सकों डॉ अनिल सिंह एवं डॉ पीडी अग्रवाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कीगई।
बैठक का संचालन अध्यक्ष पं राजकुमार दुबे ने एवं आभार सचिव पं घनश्याम शर्मा ने माना।
बैठक में सदस्यों शिवनारायण बुधौलिया, चंद्रकांत शर्मा मुकेश मिश्रा प्रशांत चौबे कमलेश शर्मा, राजकुमार दुबे ,सुनील दत्त मिश्रा ,घनश्याम शर्मा, विनोद शर्मा, संतोष शर्मा, राजेश तिवारी ,सुनील उपाध्याय, आशुतोष दुबे आदिकी उपस्थिति रही।
.jpg)
