ad

शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वागिण विकास कर भारत के भविष्य की नींव रख रहे शिक्षक , विद्यालय का सराहनीय कदम - राजा तिवारी


 

शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वागिण विकास कर भारत के भविष्य की नींव रख रहे शिक्षक ,  विद्यालय का सराहनीय कदम - राजा तिवारी 

सिवनी मालवा । जीवा ज्योति हायर सेकेंडरी विद्यालय में स्पोर्ट्स, बाल दिवस, शिक्षक दिवस एवं युवा उत्सव सहित विभिन्न आयोजनों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह ने विद्यार्थियों के उत्साह और आत्मविश्वास को नई ऊर्जा प्रदान की ।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित किया गया। प्राचार्य एवं शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और परिश्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों का अपने परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन से सम्मानित होना अत्यंत प्रशंसनीय है।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारीख ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को सर्वांगीण रूप से आगे बढ़ाने का कार्य देश के भविष्य की मजबूत नींव है।नगर मंडल अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी राष्ट्र की वास्तविक पूंजी है, और जिस देश की शिक्षा सुदृढ़ होती है वह विश्व में अग्रणी बनता है।

राजा तिवारी ने कहा कि प्राचार्य डॉ. प्रवीण पाणिकर के मार्गदर्शन में विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल एवं सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों में अनुशासन, आत्मबल और सकारात्मक जीवनशैली का विकास विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसका प्रभाव आने वाले समय में सिवनी मालवा के उज्ज्वल भविष्य के रूप में दिखाई देगा।प्राचार्य एवं संचालक डॉ. प्रवीण पाणिकर ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही संस्था की प्राथमिकता है।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारीख, जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, नगर मंडल अध्यक्ष नीरज तिवारी,राजा तिवारी, प्राचार्य डॉ. प्रवीण पाणिकर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post