विहिप मातृशक्ति ने सुनी शिव महिमा और किया कथावाचक का सम्मान
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्तियों के द्वारा जमानी वालों की चाल में सरस्वती सेवा समिति एवं गृहलक्ष्मी महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री शिवमहापुराण एवं रुद्राभिषेक में उपस्थित होकर कथा व्यास पंडित श्री देवेंद्र दुबे जी के मुखारविंद से चल रही शिव महिमा के दौरान स्वागत सत्कार किया तथा महाआरती में भाग लेकर प्रसादी गृहण की।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,सीमा भदौरिया,मीरा तिवारी,सुमन चौहान,पार्वती पटेल एवं अन्य मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम
Tags:
समाचार
.jpg)
