भारसाधक अधिकारी नीलेश शर्मा ने मंडी व्यापारियों के साथ धान सीजन की पहली बैठक की
इटारसी । कृषि उपज मंडी भारसाधक अधिकारी नीलेश शर्मा ने मंडी व्यापारियों के साथ धान सीजन की पहली बैठक की, इस दौरान मंडी में लगातार आ रही धान की आवक और किसानों एवं व्यापारियों की समस्याओं क़ो लेकर चर्चा कर समाधान निकालेl इसके आलावा मंडी की अन्य समस्याओ जैसे पेयजल साफ सफाई, कर्मचारियों की समस्याओ आदि क़ो लेकर चर्चा की गईं और उनके निराकरण के लिये भारसाधक अधिकारीश्री शर्मा ने मंडी सचिव प्रशांत पांडे क़ोउचित दिशा निर्देश दिये l बैठक में भारसाधक अधिकारी श्री शर्मा ने भावांतर योजना की भी जानकारी ली जिसे मंडी सचिव प्रशांत पांडे ने अवगत कराते हुये डे वन से अबतक की उन्हें जानकारी दीl बैठक में वरिष्ठ व्यापारी अजय खन्ना, मनोज अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, दीपेश ठाकुर,सन्तोष अग्रवाल आदि के आलावा मंडी कार्यालय अधीक्षक राजेश इंगले विशेष रूप से मौजूद रहे ।
.jpg)
.jpg)