सरोकार साझा मंच इंदौर की बैठक आयोजित
इंदौर । सरोकार साझा मंच की दिसंबर माह की बैठक आयोजित की गयी। 'बीते साल की खट्टी मीठी स्मृतियाँ और आने वाले साल में उम्मीदों और अपेक्षाओं ' विषयों पर चर्चा हुई आयोजक ज्योति निकम ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अतिथि मुकेश इंदौरी जी का स्वागत किया।
मुकेश इंदौरी जी ने मंच की साहित्यिक-सामाजिक गतिविधियों के लिए शुभकामनायें व्यक्त कीं।
दोनों विषयों पर कविता और संस्मरण के माध्यम से आशा मुंशी, मृदुला शर्मा, डॉ. विद्या पाराशर, शीला बड़ोदिया , संगीता चौहान,अंजू मोटवानी, रश्मि तिवारी,प्रतिभा तिवारी,आरती तिवारी कृष्णा जोशी, सुरभि शुक्ला , सरला मेहता, अमिता मराठे, अर्चना पंडित, कविता चौहान संतोषी यदुवंशी, अनीता शर्मा, और गरिमा श्रीवास्तव ने सुख -दुख, उपलब्धियों और स्मृतियों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।
करुणा प्रजापति ने बीते साल में मंच और सदस्यों की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। डॉ. अर्चना त्रिवेदी ने सभी सक्रिय सदस्यों को सम्मान पत्र भेंट किये।
अध्यक्ष महिमा शुक्ला ने मंच की ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों में आने वाली समस्याओं का जिक्र किया। सदस्याओं की मौलिक लेखन और सामाजिक कार्य में मंच की भूमिका को रेखाँकित किया। मीटिंग में सदस्यों के दिए गए सुझाव लागू करने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
संयोजक विजया नाईक ने कार्यक्रम का समापन करते हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन किया ।
.jpg)
