विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा व नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण
डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा नाला, बाजार क्षेत्र को मिलेगी जलभराव से राहत
इटारसी। शहर के बाजार क्षेत्र में जल निकासी की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नाले के निर्माण कार्य का विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
यह नाला शिक्षक नगर न्यास कॉलोनी से लेकर सूर्या होटल, चिकमंगलूर चौराहे तक बनाया जा रहा है। वर्तमान में नाले का निर्माण भारत टॉकीज रोड पर शिवा कॉम्प्लेक्स के पास तक पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि नाले का कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए तथा निर्माण इस प्रकार हो कि बाजार क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई प्रभावित न हो।
जानकारी के अनुसार, नाला भारत टॉकीज रोड से आगे संस्कृत पाठशाला होते हुए गांधी मैदान की ओर मुड़ेगा और राधाकृष्ण मार्केट के साइड वाली गली से होकर निकलते हुए सीधे सूर्या होटल, चिकमंगलूर चौराहे पर जाकर मिलेगा। इस मार्ग से बाजार क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव से निजात मिलने की उम्मीद है।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि नगर पालिका द्वारा शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं और यह नाला बाजार क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, ठेकेदार प्रशांत अग्रवाल, विजय चौरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नाला निर्माण पूरा होने के बाद बाजार क्षेत्र में जल निकासी की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।
.jpg)
