ad

एक ही शाला में पदभार ग्रहण कर सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक कुशवाहा


 

एक ही शाला में पदभार ग्रहण कर सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक कुशवाहा

इटारसी । शिक्षक कल्याण संगठन ने शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनगांव खुर्द में सेवारत शिक्षक कैलाश चंद्र कुशवाहा की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम ,शाला परिवार के सहयोग से ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं सेवानिवृत डाईट प्राचार्य सुश्री सी पी ठाकुर, की उपस्थिति रही एवं अध्यक्षता संकुल प्राचार्य सतीश खल्को ने की। अतिथि के रूप में जी एस पटेल, लेखापाल हरीश पटेल मंचासीन हुए।

सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।

 स्वागत उद्बोधन गीतिका तिवारी ने दिया। स्वागत गीत की प्रस्तुति शाला के छात्र छात्र-छात्राओं ने दी।

शिक्षक कल्याण संगठन के कोषाध्यक्ष अखिलेश दुबे ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया ।

 मंचासीन अतिथि गणों एवं शिक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुष्पाहार पहनाकर शाल, श्रीफल ,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर कुशवाहा का सम्मान किया। 

शाला परिवार के शिक्षकों ने अभिनंदन पत्र एवं उपहार सामग्री भेंट कर कुशवाहा को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीपी ठाकुर ने कुशवाहा जी के शिक्षकीय सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि एक ही शाला में पदभार ग्रहण कर 39‌बर्ष 6 माह की सेवाएं देकर उसी शाला से सेवानिवृत होना कुशवाहा की शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा भाव  का प्रतीक है ऐसे विरल उदाहरण शासकीय सेवाकाल में देखने में आते हैं। 

कार्यक्रम को अशोक मालवी सुरेश कुमार चिमानिया, राजवैद्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य खल्को ने कुशवाहा के शिक्षा के लिए समर्पण भाव की सराहना की।

शिक्षिका जागृति तिवारी ने मार्मिक विदाई गीत की प्रस्तुति दी।

कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा की अपने शिक्षकीय सेवा काल में ग्राम  में पढ़ायें बच्चे ओम प्रकाश बकोरिया का कलेक्टर बनना एवं राष्ट्रपति द्वारा उसे ऊर्जा क्षेत्र के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करना  मेरे लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार लक्ष्मी नारायण राजपूत ने माना।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश दुबे अशोक मालवी ओमप्रकाश तिवारी एस आर पटेल ओम प्रकाश पटेल घनश्याम शर्मा सुनील दुबे शकुंतला आचार्य हंसा कपूर राम चरण नामदेव का सराहनीय योगदान रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post