शिवपुर रोड ओवरब्रिज भूमि अधिग्रहण पर मुआवजे को लेकर भ्रम, बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे तहसील कार्यालय
सिवनी मालवा । शिवपुर रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते भूमि अधिग्रहण को लेकर मुआवजे की स्थिति स्पष्ट न होने से उत्पन्न संशय के कारण सिवनी मालवा नगर के रहवासी बड़ी संख्या में आज तहसील कार्यालय पहुंचे। नागरिकों ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया और आशंका जताई कि यदि मुआवजे की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं हुई तो आमजन अपने अधिकारों से वंचित हो सकते हैं।
नागरिकों ने बताया कि सिवनी मालवा में बन रहे ओवरब्रिज के अंतर्गत आने वाली भूमि और आवासों का अधिग्रहण तो किया जा रहा है, लेकिन अभी तक मुआवजे की राशि, दर और भुगतान प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। इसी अनिश्चितता के चलते प्रभावित परिवारों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय राय ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए स्पष्ट कहा कि किसी भी व्यक्ति की भूमि या मकान का अधिग्रहण बिना उचित मूल्य दिए नहीं किया जाएगा। नागरिकों की जमीन का एक-एक रुपया शासन द्वारा दिया जाएगा। शासन की नीति पूरी तरह स्पष्ट है कि जिस भूमि या संपत्ति की जो कीमत होगी, वही राशि संबंधित भूमि स्वामी को मुआवजे के रूप में प्रदान की जाएगी। किसी भी रहवासी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि झकलाय–शिवपुर रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस ब्रिज के निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को रेलवे फाटक पर लगने वाले लंबे जाम और घंटों के इंतजार से राहत मिलेगी। वर्तमान में ट्रेनों की आवाजाही के कारण लोगों को काफी समय तक फाटक बंद रहने की समस्या से जूझना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।
ओवरब्रिज निर्माण की जद में आने वाले कुछ नागरिकों की भूमि एवं कुछ आवासों को शासन द्वारा अधिग्रहित कर ध्वस्त किया जाएगा, जिसके एवज में नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की जाएगी ताकि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय न हो।
.jpg)
