ad

कड़ाके की ठंड व रोमांचकारी मैचों में चौके-छक्कों का बौछार


 

कड़ाके की ठंड व रोमांचकारी मैचों में चौके-छक्कों का बौछार

वाराणसी । बीसीसीआई समर्थित दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल चार मैच खेले गए जिसमें दो मुकाबला बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान में तथा दो मुकाबला रुइया मेडिकल मैदान पर खेले गए ।

एमपी थियेटर मैदान पर पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 15वें ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । छत्तीसगढ़ की तरफ से वीरेंद्र ने 18 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 23 रन बनाएं वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से सादिक और चिंटू सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवरों में क्रमशः 19 और 16 रन देकर 3-3 विकेट लिए । जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए महज 7.02 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से इस मुकाबले को जीता। उत्तर प्रदेश की तरफ से चिंटू ने 14 गेंद में 38 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी छोर पर दीपेंद्र ने 22 गेंद में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाकर चिंटू का अच्छा सहयोग दिया। चिंटू के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मुकाबले मे विदर्भ और छत्तीसगढ़ की टीमों ने शिरकत की जिसमें विदर्भ के कप्तान नेता जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इमरान खान ने 21 गेंद में 49 रन(1 चौका, 5 छक्का) और प्रशांत ने 30 गेंद में 46 रन(5 चौका, 1छक्का) की शानदार पारियां खेली । छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज गज्जू नाग रहे जिन्होंने तीन ओवर में 21 रन खर्च करके 1 सफलता हासिल की।

 164 रनों के भारी भरकम स्कोर का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी । गज्जू नाग ने 23 गेंद में 41 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन अपनी टीम को विजयलक्ष तक नहीं पहुंचा सके । विदर्भ की तरफ से अर्जुन विद्या और विकास चौहान ने दो-दो विकेट प्राप्त किया । इमरान खान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी का 2 मैच बीएचयू के रुइया मैदान पर खेला गया । पहले मुकाबले में राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने थी । टॉस राजस्थान की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाएं । कप्तान जसवंत सिंह ने 35 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से जबरदस्त 53 रनों की पारी खेली, मध्य प्रदेश की तरफ से राजेश ने 3 ओवर में 14 रन देखकर 3 विकेट लिए। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 15 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन ही बना सकी, नितिन बाथम ने 2 चौको और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाएं, वही राजस्थान की तरफ से रानी दान ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। राजस्थान के कप्तान जसवंत को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया ।

अगले मुकाबले में राजस्थान की टीम फिर से खेलती हुई नजर आई । इस मुकाबले में उनके सामने उत्तराखंड की टीम ने अपनी चुनौती पेश की। टॉस उत्तराखंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाएं । उत्तराखंड की तरफ से सर्वाधिक स्कोर चंदू ने बनाया जिन्होंने 26 गेंदों में 42 रनों (6 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली । राजस्थान की तरफ से सतीश किरार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए ।जवाब में राजस्थान की टीम ने बेहद रोमांचकारी मुकाबले में अंतिम गेंद पर लक्ष्य को प्राप्त किया और इस मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की । जोधराम गुर्जर ने 38 गेंदो में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और जतिन कुमार ने अंतिम समय तक संघर्ष करते हुए अपनी टीम को विजय लक्ष्य तक पहुंचाया । उत्तराखंड की तरफ से मोहित खत्री ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए । राजस्थान टीम में जीत के नायक रहे जोधराम गुर्जर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय चौरसिया एवं अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि टूर्नामेंट का भव्य समापन एवं ट्रॉफी वितरण समारोह कल दिन में 2:00 बजे एमपी थिएटर मैदान पर होगा।

श्री रवि चौहान (बीसीसीआई से संबद्ध डिफरेंटली एबल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) डॉ तुलसी, डॉ. मनोज तिवारी, सुबोध राय, प्रदीप सोनी,  कई दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अमूल्य उपाध्याय, आशीष सेठ व रविकांत मिश्रा ने शानदार कमेंट्री किया। कड़ाके के ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं जन सामान्य लोग तालियों एवं सीटी बजाकर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहें।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post