विहिप मातृशक्ति ने भागवत कथा श्रवण कर किया बाल साध्वी राधा देवी का स्वागत
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति बहनों के द्वारा वृंदावन गार्डन में 7 स्टार क्लब द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर व्यास पीठ पर विराजमान ब्रजभूमि गोवर्धन से पधारी कथावाचक बाल साध्वी आदरणीय राधा देवी जी का स्वागत सम्मान किया एवं उनके मुखारविंद से श्री कृष्ण जन्म महिमा का अत्यंत रोचक प्रसंग श्रवण किया और आरती में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय,मीरा तिवारी,सुमन चौहान तथा बड़ी संख्या में मातृशक्तियां उपस्थित रहीं। इस दौरान आयोजक जसवीर छाबड़ा भी मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनुरुद्ध चंसौरिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बनता है और शांति स्थापित होती है।
.jpg)
