ad

झुग्गी झोपड़ीवासियों के हक में कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित का बड़ा कदम, पट्टा देने व बेदखली रोकने सौंपा ज्ञापन


 

झुग्गी झोपड़ीवासियों के हक में कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित का बड़ा कदम, पट्टा देने व बेदखली रोकने सौंपा ज्ञापन

सिवनी मालवा । क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित ने नगर विभाग की शासकीय भूमि पर पट्टा आवंटित किए जाने और झुग्गी झोपड़ियां नहीं हटाने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारी तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित ने  बताया कि सिवनी मालवा के नारायण कॉलोनी के पास नहर किनारे स्थित  क्षेत्र में लगभग 40 झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवार अस्थाई आवास में निवास कर रहे हैं। इन परिवारों को यहां रहते हुए लगभग 20-21 वर्ष हो चुके हैं, इसके बावजूद नहर विभाग द्वारा उनकी झुग्गी झोपड़ियां तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है।

कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा पट्टे वितरित किए गए हैं तो वो कांग्रेस की सरकार में किए गए हैं उन्होंने यह भी बताया कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा यह घोषणा की गई थी कि 31 दिसंबर 2020 के पूर्व से शासकीय भूमि पर निवासरत झुग्गी झोपड़ीवासियों को पट्टा प्रदान किया जाएगा। लेकिन आज तक झुग्गी झोपड़ी वासियों को पट्टा नहीं दिया गया है। एक तरफ भाजपा सरकार लाडली बहनाओ की बात करती है लेकिन आज उन्हीं लाडली बहनाओ को वे घर होने की नौवत आ चुकी हैं।  ये परिवार पिछले 20 वर्षों से यहां रह रहे हैं, तो उन्हें पट्टा मिलने का पूरा अधिकार है।

दीपक दीक्षित ने यह भी बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी तहसीलदार महोदय को आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गठित दल के माध्यम से सिवनी मालवा में भूमिहीन झुग्गी झोपड़ी वासियों का सर्वे कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है लेकिन आज तक झुग्गी झोपड़ी वासियों को इसका लाभ नहीं मिला।

उन्होंने मांग की कि इन परिवारों को उसी स्थान पर पट्टा प्रदान किया जाए और नहर विभाग को झुग्गी झोपड़ियां नहीं हटाने के निर्देश दिए जाएं। अगर किसी कारणवश उक्त स्थान पर पट्टा देने मे समस्या आ रही है तो उन्होंने मांग की है कि झुग्गी झोपड़ी वासियों को शहरी क्षेत्र में कही भी पट्टा दिया जाए।

अंत में कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित ने चेतावनी दी कि यदि झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ा गया, तो कांग्रेस पार्टी एवं झुग्गी झोपड़ीवासी मिलकर चरणबद्ध आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देते समय कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुदेश शर्मा, युवा नगर अध्यक्ष हैरिसन स्वामी, आकाश गोल्डीदार, कलाबाई, रोहित मसनेरीया, सुखलाल पवार, सुनीता बाई रावत, राकेश सांवले, चंदन चौहान, तनु तोमर, शाकिर अली, गुलाब तवर, खुशबू, चंदा पवार, दुर्गेश कुमार, बस्ती राम धुर्वे सहित अनेक झुग्गी झोपड़ी वासी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post