ad

शनिदर्शन का खगोलीय मुहुर्त रविवार 8 सितम्‍बर को - सारिका घारू


 शनिदर्शन का खगोलीय मुहुर्त रविवार 8 सितम्‍बर को - सारिका घारू

नर्मदापुरम । आज (रविवार 8 सितम्‍बर)  शाम के पूर्वी आकाश में आपका सामना सीध तथा पास में आये शनि (सेटर्न) से होने जा रहा है । सूर्य की परिक्रमा करते हुये शनि और पृथ्‍वी आज इस प्रकार की स्थिति में होंगे कि पृथ्‍वी से देखने पर एक ओर शनि तो दूसरी ओर सूर्य होगा ।

इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज शनि और सूर्य के बीच परिक्रमा करती पृथ्‍वी  पहुंचेगी , इस घटना को सेटर्न एट अपोजीशन कहते हैं । शनि और इसके रिंग को तुलनात्‍मक रूप से सबसे अच्‍छा और बड़ा देखने के लिये यह सबसे अच्‍छा अवसर होगा ।

सारिका ने बताया कि पूर्वी आकाश में सायं 7 बजे के बाद शनि उदित होकर रात भर आकाश में रहकर सुबह -सबेरे लगभग 5 बजे पश्चिमी आकाश में अस्‍त होगा । वैसे तो शनि ग्रह को बिना यंत्र की मदद से देखा जा सकता है लेकिन टेलिस्‍कोप की मदद से इसके चमकदार रिंग को अच्‍छे से देखा जा सकेगा । इस समय पृथ्‍वी से देखने पर शनि के रिंग के अधिकांश भाग पर सूर्य का प्रकाश पड़ रहा होगा जिससे वे अधिक चमक के साथ दिखेंगे । इसे सीलिगर प्रभाव कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि शनि के पृथ्‍वी से पास रहने पर भी उसकी दूरी 129 करोड़, 52 लाख 27 हजार किमी से अधिक होगी । इस दूरी पर भी शनि से प्रकाश किरण आने में लगभग 72 मिनिट लगेंगे ।

    तो तैयार हो जाईये समीप आये शनि से सामना की खगोलीय घटना को देखने के लिये ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post