भारतीय किसान संघ नें चांदौन में मनायी भगवान बलराम जयंती, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
इटारसी । भारतीय किसान संघ इटारसी द्वारा भगवान बलराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन ग्राम इकाई चांदौन में किया गया । ज्ञात रहे कि भारतीय किसान संघ गांव गांव जाकर बलराम जयंती कार्यक्रम 6 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित कर रहा है,तथा गांव की समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत करानें हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहा है । उसी के तारतम्य में चांदौन इकाई में कार्यक्रम आयोजित किया जिसके पश्चात् ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री हीरू कुमरे को सौंपा गया । भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी नें बताया कि भाकिसं कृषि देवता और किसानों के आराध्य भगवान बलराम जी की जयंती का सप्ताह मना रहा है । भारतीय किसान संघ की स्थापना काल से अब तक किसान हित में निरंतर कार्य कर रहा है जोकि एकमात्र राष्ट्रवाद को सर्वोपरि माननें वाला किसान संघटन है जोकि समय समय पर किसान हित में समस्याओं का निराकरण करानें के उद्देश्य से शासन प्रशासन को अवगत कराता है ।
*ये रही समस्याऐंं*
भारतीय किसान संघ के द्वारा ग्राम इकाई चांदौन की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया, उपस्थित हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बतायी जो इस प्रकार है -
1- गांव चांदौन में पटवारी तो है किंतु उनके पास अन्य गांव भी है जिससे चांदौन के काम नहीं हो पाते है । चांदौन के लिए पृथक पटवारी की नियुक्ति हो ।
2- किसानों को सिंचाई करनें हेतु 10 घंटे बिजली नहीं मिल रही है बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो । तथा 24 घंटे गांव की बिजली आपूर्ति हो ।
3- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत आर्डिनेंस फैक्ट्री से झिरमऊ तक सड़क को सुधारा जावे ।
4- चांदौन में 4 रपटे है जिससे बाढ़ की आशंका होती है उन पर पुलिया निर्माण किया जावे ।
5- गांव में हाईस्कूल का निर्माण किया जावे ।
6- सभी शासकीय गोहे को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण किया जावे ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला सहमंत्री रजत दुबे,तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी,मोरसिंह राजपूत, श्रीराम दुबे, सरदार यादव,सुभाष साध,राजेश साध,रामस्वरूप चौरे, जगदीश कुशवाहा,ओमप्रकाश महालहा,सल्लू चौधरी,हरीश वर्मा,जगदीश चौधरी,कमल गालर, भोलाराम चौरे, राजकुमार चौरे, उमेश चौरे, युवराज चौधरी, नरेश मेहतो, पिंटू चौधरी, आदि उपस्थित रहे ।