ad

ईमानदारी से समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों का किया सम्मान


  

कर्तव्य के प्रति सशक्त बनाता है सम्मान : जादौन

ईमानदारी से समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों का किया सम्मान

ग्वालियर। समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल का योगदान अतुलनीय है। ऐसे  ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित किया। 

इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर आयोजित सम्मान समारोह में पड़ाव पुलिस द्वारा सोने के आभूषणों से भरे बैग को ढूढ़कर फरियादी को वापस लौटाने वाली टीम को सम्मानित किया गया। 

सेंटर डायरेक्टर डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि ईमानदार और समर्पित पुलिसकर्मी समाज की रीढ़ होते हैं। उनकी मेहनत और ईमानदारी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे अफसरों से प्रेरणा लेकर अन्य पुलिसकर्मी भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को और अधिक निष्ठा से निभाएंगे।

संपादकीय प्रभारी विजय पाण्डेय ने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले पुलिसकर्मी न केवल कानून व्यवस्था का मजबूत स्तंभ हैं, बल्कि वे समाज के लिए प्रेरणा भी हैं। उनकी ईमानदारी और मेहनत को मान्यता देना हमारा दायित्व है। 

सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है। यह मेरे कर्तव्य को और भी मजबूत बनाता है। पुलिस के प्रति लोगों को संवेदनशील होना चाहिए और थाने में आने वालों को थोड़ा धैर्य भी रखना चाहिए। जब लोगों का नजरिया सकारात्मक होता है तो उससे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ता है जिसके अच्छे परिणाम आते हैं।  

पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि ईमानदारी से किए जाने वाले कार्य के परिणाम सुखद होते हैं। यह सब टीम के सहयोग से ही संभव हो पाता है। कार्यक्रम का संचालन कमल मिश्रा ने किया।

इस दौरान इंदरगंज सीएसपी अशोक सिंह जादौन, पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया, एएसआई राधेश्याम दीक्षित, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र भदौरिया एवं कांस्टेवल श्रीराम भिलाला को सराहनीय कार्य के लिए डॉ. केशव पाण्डेय, विजय पाराशर, शैलेंद्र मिश्रा, विजय पाण्डेय, मंजू सोनी, एवेंजल चाको, विजय गुप्ता, पीडी पाण्डेय, विवेक सुडेले एवं सचिन पाण्डेय ने सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल ईमानदार पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज में यह संदेश भी देना था कि कठिन परिस्थितियों में भी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करना हमेशा सराहनीय है। यह पहल पुलिस बल के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करेगी और समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करेगी।

प्रेषक 

मुकेश तिवारी 

वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post