ad

पुराने बस स्टैंड पर यथावत पूर्व की तरह बसों का संचालन हो : ज्ञापन दिया


 

पुराने बस स्टैंड पर यथावत पूर्व की तरह बसों का संचालन हो : ज्ञापन दिया

इटारसी । लघु व्यापार सलाहकार संगठन इटारसी जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश  के राजेंद्र मालवीय पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने एक जानकारी में बताया कि आज डॉक्टर सीता शरण शर्मा जी विधायक जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी  टी प्रतिक राव एवं टी आई गौरव सिंह बुंदेला  को ज्ञापन सौंप कर पुराने बस स्टैंड पर यथावत पूर्व की तरह बसों का संचालन एवं नये बस स्टैंड को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का दर्जा देकर  नागपुर( महाराष्ट्र) हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) सूरत, अहमदाबाद ( गुजरात ),  जयपुर (राजस्थान) प्रयागराज (यूपी) पिपरिया (पचमढ़ी) नरसिंहपुर, जबलपुर (महाकौशल) ग्वालियर, इंदौर ( चार्टर्ड बस मालवा) अंतर्राज्यीय  बस सेवा  सीधे जुड़ जाने से इटारसी क्षेत्र का व्यापार बढ़ जाएगा । इटारसी के लिए बस धोखेड़ा बाईपास और तवा नगर तिराहे बाईपास से इटारसी नये बस स्टैंड के लिए बस आ- जा  सकती है टी आकार ब्रिज पर तीनों तरफ बसें खड़ी हो रही है भारी वाहन की आवा- जाई से  कोई बड़ी जनहानि हो सकती है)   बसों की अपरा तफरी से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है 

  उल्लेखनीय है कि इंदौर का सरवटे बस स्टैंड और भोपाल का नादरा बस स्टैंड भी पुनः चालू किए गए । 

    पूर्व में सन् 1985 में बैल बाजार मछली बाजार में बस स्टैंड स्थानांतरित किया गया था जिसके कारण जयस्तंभ क्षेत्र का व्यापार ठप हो गया था ।अतः निवेदन है कि पुराने बस स्टैंड पर पूर्व की तरह बस संचालन होने दिया जाए जिससे बाजार का व्यापार प्रभावित नहीं होगा ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post