मालीखेड़ा में आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य रस की बही गंगा
भवानीमंडी । श्री खाटू श्याम गौ शाला समिति मालीखेड़ा द्वारा रविवार को कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन की शुरुआत माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ वीणापाणि की वन्दना कवि राजेन्द्र आचार्य राजन ने की।
कवि समनेलन में बाल कवि अरमित सिंह ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।कवि बन्धु भेरू चौहान ने हास्य रस की रचनाएं सुनाई जिसे सुन श्रोता लोटपोट हो गए।कवि अमनदीप सिंह ने श्रंगार के गीत सुनाए।राजेन्द्र आचार्य ने वीर रस की रचना पढ़ी।हास्य कवि भेरू नखराला ने मालवी बोली में पेरोडिया सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा।
कवि जितेंद्र बलवारा देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाएँ पढ़ी।दर्शन सिंह होरा ने कविताओं की प्रस्तुति दी। युवा कवि अरुण गर्ग ने श्रंगार की रचनाएं सुनाई।कवि डॉ. राजेश पुरोहित ने गौ माता की महिमा का गान करते हुए सुन्दर गीत की प्रस्तुति दी।उन्हीने गीत ग़ज़ल की शानदार प्रस्तुति दी।शामगढ़ के कवि पप्पू सोनी ने मुक्तक व कविता सुनाई।
कवि सम्मेलन के दौरान समिति के अध्यक्ष विष्णु सैनी,उपाध्यक्ष राम सैनी सचिव अर्जुन सैनी कोषाध्यक्ष लखन सैनी उप कोषाध्यक्ष पवन सैनी मीडिया प्रभारी योगेश सैनी संचालक भूरालाल सैनी।भागवत कथा आयोजन कर्ता रमेशचंद्र सैनी सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने काव्य पाठ का आनंद लिया।
कवि सम्मेलन का संचालन अरुण कुमार गर्ग ने किया।