पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ केशव पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में डॉ अरविंद सिंह राणा जिला खेल अधिकारी, दतिया डॉ, चन्द्रशेखर तोमर खेल अधिकारी कृषि विश्वविद्यालय, टी आर रावत सचिव ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण, केएस सोलंकी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर मेला थाना प्रभारी गीतेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
निर्णायक मण्डल के रूप में विश्वामित्र अवार्डी शाकिर नूर, फातिमा बानो, कुवर राज कटारे, कर्मवीर सिंह, अब्दुल उमरे, मनीष यादव, मेहरवान सिंह, सुरेन्द्र यादव, मनोज गुर्जर मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश लिखार ने किया ।
कुश्ती प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्ग में आयोजित की गई जिसमें 51 किलो वर्ग में प्रथम मोहित, द्वितीय शिवराज यादव, 57 किलो वर्ग में प्रथम शैलेश यादव, द्वितीय आरिफ खान, तृतीय धर्मेन्द्र यादव, 61 किलो वर्ग में प्रथम शिवम कौरव, द्वितीय नीतेश यादव, तृतीय जाबेद व 65 किलो वर्ग में प्रथम सूरज सिंह, द्वितीय राजू पाल, तृतीय कृष्णकांत, 74 किलो
प्रथम धर्मवीर, द्वितीय लव गुर्जर, तृतीय मयंक चौरसिया 79 किलो प्रथम भानू, द्वितीय विजेन्द्र यादव, तृतीय जोगेन्द्र सुजबाया, 84 किलो
प्रथम नीरज, द्वितीय गजेन्द्र, तृतीय रज्जाक, 86 किलो
प्रथम फराज हुसैन पनिहार, द्वितीय कौशल गुर्जर, नत्थू भैया अखाडा, तृतीय श्याम यादव ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से क्रीडा भारती मध्यम भारत प्रांत के मार्ग दर्शन में दंगल कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक मेला परिसर में स्थित मंगल वाटिका में आयोजित की जा रही है। साथ ही सम्भाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताये 21-22 जनवरी 2025 को आयोजित होंगी। जिसमें ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के सभी पहलवान भाग ले सकेंगे।
प्रेषक : मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार