लायंस क्लब इटारसी कपल ने किया टीआई गौरव सिंह बुंदेला का सम्मान
इटारसी। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इटारसी नगर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला का लायंस क्लब कपल इटारसी ने सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि इटारसी नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण करने और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए श्री बुंदेला का शाल, श्रीफल, पुष्पहार और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया, साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, सचिव शिल्पी सराठे, संजय अग्रवाल, डॉ रविन्द्र गुप्ता, डॉ संजय गुप्ता, डॉ राकेश बत्रा, डॉ अभिषेक सोनी, पार्षद,कुंदन गौर आदि उपस्थित रहे।
Tags:
समाचार
.jpg)
