स्वीप को रोचक बनाने सारिका घारू का सीहोर कलेक्टर ने किया सम्मान
सीहोर । मध्यप्रदेश में निर्वाचन जागरूकता के लिये विगत 15 वर्षो से स्वीप आईकॉन के रूप में कार्य कर रही नर्मदापुरम की सारिका घारू को सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुदनी उपनिर्वाचन में उल्लेखनीय मतदाता जागरूकता कार्यो के किये सम्मानित किया । गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह विशेष सम्मान प्रदान किया गया ।
सारिका घारू ने इस अवसर पर कहा कि सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के उत्प्रेरण से सीहोर जिले में पपेट शो, लोककला के प्रयोग से मतदाता जागरूकता की अनेक गतिविधियां की । इसके साथ ही 2500 से अधिक लोगों की विशाल रैली में गीतों के प्रयोग से आमलोगों का जुड़ाव किया ।
भैंरूंदा एसडीएम श्री एम एस रघुवंशी के मार्गदर्शन में सारिका ने विधानसभा उपनिर्वाचन में अनेक गतिविधियां की थीं । सारिका ने बताया कि जागरूकता संबंधी यह सभी गतिविधियां स्वयं के व्यय पर की जा रही हैं । अन्य जिले द्वारा मिला प्रोत्साहन मेरे कार्यो को और अधिक गति देगा
.jpg)
