ad

विहिप 02 मार्च को करेगा कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान


विहिप 02 मार्च को करेगा कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान

इटारसी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड इटारसी की महत्वपूर्ण बैठक ओवरब्रिज के नीचे हनुमान धाम मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें मठ मंदिर अर्चक पुरोहित कर्मकांडी ब्राह्मणों के 02 मार्च दिन रविवार को दोपहर 3 बजे इसी मंदिर में सम्मान समारोह हेतु योजना बनी एवं सभी के मध्य कार्य विभाजित किए गए। सर्वविदित है कि कर्मकांडी ब्राह्मण सभी जाति वर्ग के यजमानों के घर परिवार में जाकर सनातन हिंदू धर्म के ग्रंथों का प्रचार प्रसार कर कथा/अनुष्ठान करते हैं और घरों घर पताका लहराते हैं। सभी कर्मकांडी ब्राह्मणों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया नगर मंत्री यश शर्मा नगर सह मंत्री इंदर मेहरा  नगर गौरक्षा प्रमुख त्रिवेंद्र चंदेले मुन्नू भाई बजरंग दल नगर सह संयोजक अंकित राठौर अजय सिंह भदोरिया सूरज ठाकुर अमन रैकवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post