ad

आत्मविश्वास बढ़ाता है सम्मान : पाराशर


आत्मविश्वास बढ़ाता है सम्मान : पाराशर

रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप पाराशर का आईकॉम पर किया गया नागरिक अभिनंदन

ग्वालियर। इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शहर के प्रबुद्धजनों ने रोटरी इंटरनेशनल ग्वालियर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप पाराशर का नागरिक अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेंटर डायरेक्टर डॉ. केशव पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जीवन में मान-सम्मान उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनका स्वभाव और काम अच्छा होता है। सम्मान कभी किसी से छीनकर नहीं लिया जा सकता। श्रेष्ठ गुणों को अपना कर व्यक्ति शत्रु को भी प्रशंसा करने पर विवश कर देता है। श्रेष्ठ गुणों से ही व्यक्ति लोगों के बीच प्रंशसा और सम्मान प्राप्त करता है। मेरे स्नेही प्रदीप पाराशर ने भी निर्विरोध डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद हासिल कर इस बात को प्रमाणित किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि वे अपने कार्य और स्वभाव से जनसेवा की नई मिसाल पेश करेंगे। 

सम्मानित होने के पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पाराशर ने कहा कि मान-सम्मान का व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। मान-सम्मान प्राप्त होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। उसकी प्रतिभा और कुशलता की सराहना होती है... लेकिन यही सराहना और सम्मान व्यक्ति की जिम्मेदारियों का अहसास दिलाती हैं और जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। सम्मान व्यक्ति को अधिक संघर्ष, परिश्रम के साथ अच्छी आदतों को अपनाने के अलावा त्याग और प्रेम की भावना के महत्वपूर्ण तत्वों को जीवन में और ज्यादा समावेश करने के लिए विवश करता है। 

इस दौरान सेंटर डायरेक्टर डॉ. पाण्डेय ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिंह भेंट कर पाराशर का नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन महेश मुदगल एवं आभार व्यक्त दीपक तोमर ने किया। 

इस मौके पर रामबाबू कटारे, प्रकाश नारायण शर्मा, विजय पाराशर, सीए राघव गुप्ता, विजय पाण्डेय, आकाश गुप्ता, केडी डंडौतिया, हरिओम गौतम, निशांत यादव, रामनिवास राठौर, दिनमणी शर्मा, गजेंद्र पाण्डेय, प्रदीप शर्मा, मंजू सोनी, राजेंद्र मुदगल, संतोश वशिष्ठ, भूपेंद्र कांत, राजा भदौरिया एवं मनीष शर्मा ने पुष्पहारों से पाराशर का स्वागत किया।

प्रेषक : मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post