ad

रंग पंचमी के पावन अवसर पर शहर में निकलेगी धार्मिक उत्साह के साथ श्री दादाजी फाग यात्रा


रंग पंचमी के पावन अवसर पर शहर में निकलेगी धार्मिक उत्साह के साथ श्री दादाजी फाग यात्रा

फाग यात्रा में शामिल होने के लिए महापौर की अध्यक्षता में पार्षद दल की बैठक संपन्न

खंडवा। आपसी सद्भाव, आपसी प्रेम का त्यौहार होली पर्व होता है, होली के साथ ही नगर में धार्मिक उत्साह के साथ रंगों का यह त्यौहार रंग पंचमी मनाई जाती है, इंदौर की तर्ज पर खंडवा में भी विगत कई वर्षों से खंडवा में रंग पंचमी पर उत्साह के साथ फाग यात्रा निकाली जाती है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष रंग पंचमी के पावन अवसर पर श्री दादाजी फाग उत्सव समिति एवं सकल हिंदू समाज द्वारा श्री दादाजी फाग यात्रा का भव्य आयोजन 19 मार्च बुधवार को आयोजित होगा,‌ सकल हिंदू समाज एवं श्री दादाजी फाग उत्सव समिति द्वारा फाग यात्रा की भव्य तैयारियां की जा रही है, रंग पंचमी पर यह फाग यात्रा सुबह 10 बजे से नगर निगम चौराहे से प्रारंभ होगी एवं टाउन हाल, घंटाघर,मुंबई बाजार, केवल राम पेट्रोल पंप से पार्वती धर्मशाला पहुंचेगी। रंग पंचमी पर निकलने वाली आजा यात्रा को लेकर महापौर अमृता यादव की अध्यक्षता में पार्षद दल की बैठक सोमवार शाम को संपन्न हुई जिसमें पार्षद गण उपस्थित हुए, बैठक को संबोधित करते हुए महापौर अमृता यादव ने कहा कि हम सबको उत्साह और धार्मिक प्रसंग के साथ हमारे त्यौहारों को मनाना चाहिए, सकल हिंदू समाज द्वारा निकाली जा रही फाग यात्रा में बड़ी संख्या में सभी सनातनी परिवार सहित उपस्थित हो और रंगों के इस पावन त्यौहार त्योहार को रंगों की बौछार के साथ उत्साह से मनाए, सभी पार्षद गण अपने-अपने वार्ड से बड़ी संख्या में वार्ड वासियों को  इस फाग यात्रा में शामिल करें, आयोजित बैठक में आप और अमृता यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव, विक्की बावरे,सुनील जैन सहित पार्षद गण उपस्थित थे, आयोजित इस फाग यात्रा में बैंड बाजे, डीजे, आकर्षक राधा कृष्ण की झांकी आदिवासी नृत्य टीम, तोप के माध्यम से फूल और गुलाल की  बौछार के साथ हजारों की संख्या में  शहर वासी एवं मातृशक्ति उपस्थित होगी। श्री दादाजी का उत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन कासिव, जीवन डिंडोरै , गिरीश बजाज रवि आव्हाड, रामचंद्र मौर्य और उत्सव समिति ने सभी जिले वासियों से आयोजित फाग यात्रा में शामिल होकर रंगों के इस त्यौहार को मनाने का अनुरोध किया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post