शास्त्रीय संगीत श्रवण से परीक्षाओं में इच्छित सफलता मिल सकती है - चन्दा डांगी
मंदसौर। शास्त्रीय संगीत सीखना हर एक छात्र के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है परन्तु यदि इसे 15 मिनट भी रोज ध्यान से सुना जाए तो परीक्षाओं में इच्छित सफलता मिल सकती है क्योंकि इसके सुर और ताल हमारी मानसिक शक्ति को मजबूत बनाते हैं। ये विचार स्पिक मैके मंदसौर चेप्टर की परामर्शदाता श्रीमती चन्दा डांगी ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के बच्चों के बीच ख्याति प्राप्त संतूर वादिका विदूषी डॉ वर्षा अग्रवाल की लेकडेम विरासत संतूर की कार्यशाला के दौरान व्यक्त किए।
दुर्लभ वाद्य संतूर की विशेषताओं के बारे में डा वर्षा अग्रवाल ने विस्तार से समझाया। तबला वादक श्री ललित महंत जी की जुगलबंदी में संतूर पर दक्षिण भारतीय राग किरवानी और ध्रूपद बजाकर छात्रों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम में सीतामऊ के बीडीओ श्री बाबूलाल, स्थानीय जे के पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा रूनवाल व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। शश्री धर्मेंद्र कुमार पाल,सुरभि जैन और श्रीमती प्रीति वर्मा ने संचालन किया।संस्था की ओर से प्राचार्य श्री एस एस रेगर और उपप्राचार्य श्री सैयद नक़वी ने अतिथियों व कलाकारों का स्वागत किया एवं स्पिक मैके मंदसौर चेप्टर के डांगी दम्पति को विद्यालय में इस अभूतपूर्व लेकडेम विरासत कार्यशाला विद्यालय में आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
.jpg)
