ad

मंदसौर की श्रीमती जैन को महिला दिवस पर मिलेगा रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार


मंदसौर की श्रीमती जैन को महिला दिवस पर मिलेगा रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार

श्रीमती जैन ने विक्षिप्त आश्रय गृह की 2018 में स्थापना कर विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं पुर्नवास प्रदान किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि, राज्यसरकार द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित  रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 का  मंदसौर की श्रीमती अनामिका जैन ( संजीत ) अध्यक्ष अनामिका जनकल्याण सेवा समिति विक्षिप्त आश्रय गृह ( मंदसौर ) को मुख्य समारोह में 8 मार्च शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किया जा रहा है। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए एवं प्रतीक चिन्ह से युक्त प्रशंसा पत्र दिया जायेगा। 

रानी अवंति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार समाज में महिला अथवा बच्चों को उत्पीडन तथा उनके पुर्नवास में योगदान देने तथा बाल विवाह प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने में साहसिक कार्य किया हो ऐसे क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। मंदसौर जिले में सेवा क्षेत्र में श्रीमती अनामिका जैन इस तरह का पहला राज्य स्तरीय सम्मान है ।

ज्ञातव्य है कि श्रीमती अनामिका जैन द्वारा अनामिका जनकल्याण सेवा समिति विक्षिप्त आश्रय गृह की स्थापना 2018 में की गई। जिसमें विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं पुर्नवास प्रदान किया। संस्था द्वारा 40 महिलाओं पुनर्वास प्रदान किया। इस आश्रय गृह में 25 वर्तमान में विक्षिप्त महिला निवासरत है जिनकी देखभाल और व्यवस्था श्रीमती अनामिका जैन एवं टीम के माध्यम से होरही है ।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती अनामिका जैन को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों प्रथम मंदसौर गौरव दिवस पर 

" दशपुर रत्न " सम्मान प्रदान किया जा चुका है । राज्य स्तरीय सम्मान की इस ख़बर से अंचल में हर्ष व्याप्त है ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post