अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कायस्थ समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में रंगारंग आयोजन हुआ
जबलपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कायस्थ समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में रंगारंग आयोजन हुआ।
इस अवसर पर नगर की सभी प्रतिष्ठित महिलाओं के सम्मान साथ कायस्थ समाज की सभी बहनों ने अपनी अपनी नृत्य और गायन प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का आगाज माँ वीणावादिनी और प्रभु चित्रगुप्त भगवान की वंदना अर्चना पूजन के साथ हुआ।
सुषमा खरे ने अपनी स्वरचित सरस्वती वंदना मधुर कंठ में लयबद्ध करके प्रस्तुत की। तत्पश्चात रश्मि व्यौहार, ऋतु, गुमाश्ता, आभा गुमाश्ता मंजु मिश्रा आदि बहनों ने सुंदर नृत्यों से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद कुछ पारंपरिक गीत और खेल भी खेले गये।
इस आयोजन में नगर की कायस्थ समाज की वरिष्ठ माताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और सभी बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सिहोरा की महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।