ad

सम्यक डायमण्ड कॉलोनी में बिजली काटने का : कॉलोनीवासियो ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार


मामला : सम्यक डायमण्ड कॉलोनी में बिजली काटने का : कॉलोनीवासियो ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । नगर के संजीत मार्ग पर स्थित सम्यक डायमंड कॉलोनी के इन्दोर के कॉलोनाइजर  शशांक न्याति पर लाखो रूपये का बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने  कॉलोनी का बिजली कनेक्शन ही काट दिया । परीक्षाओ के मद्देनजर सोमवार को प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रात 10 बजे बिजली चालू की गई। 

आज मंगलवार सुबह जब विद्युत कंपनी ने फिर से कॉलोनी के बिजली कनेक्शन काट दिया तो कॉलोनी वालो ने जन सुनवाई में कलेक्टर के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। 

कॉलोनी वालो ने जनसुनवाई में प्रशासन को दिए आवेदन में बताया कि वहाँ रहने वाले 130 परिवार अकारण परेशान होरहे हैं। 

कॉलोनाइजर के बिल नहीं भरने और एन ओ सी नहीं लेने से कॉलोनीवाले आज तक स्वयं के बिजली कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। आवेदन के मुताबिक कॉलोनाइजर पर बिजली कंपनी के 12 लाख रूपये बकाया हैं, यह राशि जमा नहीं होने से ही बार बार यह स्थिति बन रही हैं। 

कॉलोनी के निवासियों ने न्यायोचित कार्रवाई की मांग की हैं ओर बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया है ।

बताया गया है कि विगत 15 वर्षों से अधिक समय से कॉलोनी निर्माण होने पर भी नगर पालिका को हैण्डओवर नहीं हुई है । जबकि अधिकांश प्लॉट्स विक्रय होचुके हैं , सड़क , गार्डन विद्युत खम्भे आदि सब तैयार हैं । कुछ कॉलोनी वासियों ने स्वयं के व्यय से अतिरिक्त कार्य भी कराया है । प्रेमचंद परिहार विकास सिंह रावत पुष्पेन्द्र भावसार आदि ने बताया कि कॉलोनी वासियों को अकारण परेशानी होरही है , बिजली पानी साफ़ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होने को विवश हैं इसके तत्काल समाधान की मांग कलेक्टर कार्यालय में आवेदन माध्यम से दी है । कॉलोनी निवासी ने कहा कि आगे आंदोलन भी करना पड़ा तो जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post