ad

सरोकार साझा मंच की गोष्ठी सम्पन्न


 सरोकार साझा मंच की गोष्ठी सम्पन्न

इंदौर । सरोकार साझा मंच की मार्च माह की गोष्ठी  "स्कूली विद्यार्थियों की समस्याएं :: शिक्षक की नज़र  " विषय पर आयोजित हुई।  वंदना शर्मा ने विद्यार्थियों की  आर्थिक स्थिति, विषय चयन और कोचिंग  के मुद्दों पर  चर्चा आरम्भ की।  डॉ. अर्चना त्रिवेदी,संगीता चौहान, अमिता मराठे, निर्मला द्विवेदी, शीला बड़ोदिया, निर्मला बागोरा और काजल मजुमदार ने उनके मानसिक,सामाजिक, और  व्यावहारिक विचलन के उदाहरण देते हुए चिंतायें सामने  रखीं। रश्मि तिवारी, करुणा प्रजापति, और अन्य सदस्यों ने  किशोर आयु में चारित्रिक विचलन और उनके भ्रामक निर्णयों- विशेष तौर पर  आत्महत्या  जैसे  प्रकरणों पर अपनी जिज्ञासाएँ सामने रख चर्चा को आगे बढ़ाया। सभी एकमत हुए कि उनकी घर ,बाहर और संस्थाओं में नियमित काउंसलिंग की व्यवस्था हो। उनकी रूचि, क्षमता और योग्यता की पहचान कर  करियर बनाया जाये। आपराधिक प्रवृत्ति के नियंत्रण के लिये पालक, शिक्षक, प्रबंध और - पुलिस-प्रशासन की नज़र भी रहे और कोई संगठनिक व्यवस्था बने।

  महिमा शुक्ला ने  चर्चा  का संयोजन किया। उन्होंने मंच के पूर्व प्रयास और आगे की जागरूकता की योजना में सबके सहयोग की अपेक्षा की।

   हेमा रावत ,अर्चना पंडित, कविता चौहान, सुरभि शुक्ला, सुषमा चौरे,  प्रतिभा तिवारी और आरती तिवारी ने कविता, गीत संगीत और नृत्य से होली मिलन के अवसर को  संगीतमय बना दिया। .आयोजक द्वय  ने बोलचाल के हिन्दी शब्दों की प्रश्नोत्तरी में पुरस्कार प्रदान किये ।  कविता मेहता ने अतिथियों की सक्रिय भागीदारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

--

महिमा शुक्ला 

अध्यक्ष 

सरोकार साझा मंच 

इंदौर, (मप्र )

9589024135

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post