ad

मामला - घोडारोज की बढ़ती समस्या का - विधानसभा में उठा और अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने DFO को लिखा पत्र - समाधान कराने की बात


 मामला - घोडारोज की बढ़ती समस्या का - विधानसभा में उठा और अब  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने DFO को लिखा पत्र - समाधान कराने की बात

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । घोडारोज नीलगायों की लगातार बढ़ती संख्या से किसानों के साथ ही वाहन चालक भी परेशान है आये दिन किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान होरहा वहीं सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है अंग भंग और घायलों की संख्या भी बढ़ रही ।

इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन लगातार विधानसभा में अपनी आवाज उठा रहे हैं रहे है ओर वनमंत्री मुख्यमंत्री तक इस आतंक से नियंत्रण की बात कर चुके हैं ।

मंदसौर नीमच और रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नीलगायों का आतंक मचा हुआ है ।

दलौदा पिपलियामंडी मल्हारगढ आदि स्थान अधिक प्रभावित हैं । इस बारे में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा  ने किसानों के साथ भोपाल पहुंच कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजयसिंह  को प्रत्यक्ष अवगत कराया तथा पत्र देकर घोडारोज की समस्या के निदान की मांग की थी।

इस मुद्दे पर से पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने मन्दसौर वन मंडल अधिकारी को पत्र लिखकर  घोडारोज की बढ़ती आबादी पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

ज्ञात हो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने मन्दसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से कांग्रेस नेता श्री परशुराम सिसौदिया एवं कृषकों के साथ मिलकर एक सुझाव दिया था कि घोडारोज को गांधी सागर अभ्यारण् में चितो के लिए भोजन में चीतल के बजाय इन्हें पकड़कर भेजा जाय। इस सुझाव को कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने स्वीकार कर इस पर अमल करने की बात कही थी।

श्री शर्मा एवं किसानों के अनुसार फसलों को बर्बाद करने के साथ इनकी टक्कर से वाहन चालको की होरही मोत।

घोडारोज(रोजड़े)50 से 60 के झुंड में आते है और फसलों को रौंदते है और यह जब सड़क पार करते है तो अचानक वाहन के सामने आते है इससे अभी तक कई लोगो की मृत्यु होचुकी है तो कई लोग घायल व गम्भीर घायल होकर बड़े अस्पतालों में अपने निजी खर्चे से इलाज करवा रहे है सेकड़ो वाहन भी क्षतिग्रस्त होचुके है।

सरकार की कोई कार्ययोजना नही

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से घोडारोज की गम्भीर समस्या के समाधान की मांग करती आरही है।

श्री शर्मा ने सरकार से मांग की है कि घोडारोज से दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 25 लाख एवं घायलों को इलाज के लिए 10 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान किया जाय।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post