ad

खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन किया गया


 संस्था मंत्री प्रीति परमार प्रीत के जन्मदिन पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन किया गया

गांधीनगर।  खंभोलज साहित्य सेवा संस्था राष्ट्रीय मंत्री प्रिती परमार 'प्रित'के जन्म दिन 101 कवि मित्रो ने ऑनलाइन सम्मेलन मे भाग लिया सुबह 7. 00बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि डॉ के. वी शर्मा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश समाचार संपादक* के मुखया अतिथिविशेष डॉ गुलाबचंद पटेल गुजरात  से उपस्थित रहे थे ,महेमान श्री सुनिल दत्त मिश्रा, कोमल वर्मा उप संपादक जनोदय न्यूज़ विज़न लखनऊ से , डॉ. प्रिती पटेल गुजरात से, आर डी बाजपेई सम्पादक जनोदय न्यूज़ विज़न के मुख्या उपस्थिति थे, सरस्वती वंदना उषा दावडा द्वारा  सभी गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत डो. शैलेष वाणिया शैल ने किया था, मंच सहयोग  निलेश राठोड नील गुजरात से, कुल 101  कवियों ने अपनी रचनाओं को पर्दे पर उतारा।  व्हाट्सएप ग्रुप में 566 की भीड़ थी, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष  डॉ शैलेष वाणिया शैल द्वारा  डिजिटल प्रमाण पत्र वितरण किया । अंत में धन्यवाद किरण चोनकर दीवानी धरमपुर द्वारा ।साथ मे हषाॅबेन पढियार भी थे। इस कवि सम्मेलन में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार,  आदि राज्यों के कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया 10. ००बजे राष्ट्रगान फोरम आर मेहता ने प्रस्तुत किया भारत माता की जय  नाद  से विदाई ली।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

1 Comments

Previous Post Next Post