ad

"कहानी का रास्ता" पर पुस्तक चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया


 

"कहानी का रास्ता" पर पुस्तक चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

भोपाल । जवाहर बाल भवन भोपाल में चार दिवसीय "रविरंग महोत्सव के अंतर्गत साहित्य, लोक संगीत एवं नाटकों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम सुप्रसिद्ध गायक एवं रंगकर्मी रवि सांगडे की स्मृति में  लता सांगडे, मुकेश, सीत मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रो संतोष चौबे, कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, द्वारा लिखित पुस्तक "कहानी का रास्ता" पर पुस्तक चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

अतिथि वक्ता के रूप में डॉ विनय राजाराम ने कहा कि श्री चौबे की यह कृति बताती है कि एक सफल कहानीकार का रास्ता क्या होता है।  वरिष्ठ साहित्यकार गोकुल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहानी लेखन हेतु जो आवश्यक तत्व यथा इंटेंसिटी, ड्रामेटिक एलिमेंट, अनुभूतियों की तीव्रता, गहराई, भाषागत संस्कार जो कथा गुम्फन हेतु आवश्यक हैं उनकी विस्तृत चर्चा पुस्तक में की गई है। वरिष्ठ साहित्यकार कुमार सुरेश ने पुस्तक के हास्य व्यंग्य पक्ष पर प्रकाश डाला, सीत मिश्रा ने कहानी के सृजन में प्रेम के पक्ष को रेखांकित किया। एवं सुपरिचित लघुकथाकार मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी ने पुस्तक को सुरुचिपूर्ण और पठनीय बताया। कांता रॉय ने पुस्तक पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जो व्यक्ति, या विद्यार्थी अथवा आलोचक कहानी लेखन विद्या के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं, उनको यह पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए।  अंत में मौसमी परिहार ने आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन लघुकथा शोध केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती कांता रॉय ने किया। 

पुस्तक चर्चा के कार्यक्रम के उपरांत लोकसंगीत का कार्यक्रम एवं मुंशी प्रेमचंद के नाटक "सद्गति" का कुशल नाट्य मंचन रंगकर्मियों द्वारा किया गया जो बहुत सफल और मार्मिक रहा। 

कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रोता एवं दर्शक मौजूद थे। 

 - गोकुल सोनी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post