ad

आनंद ग्राम भीला खेड़ी को आनंदमय बनाने की शुरूआत

आनंद ग्राम भीला खेड़ी को आनंदमय  बनाने की शुरूआत


इटारसी। आज राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में एक ग्राम को आनंद ग्राम बनाने का जो प्रयास विभाग द्वारा चल रहा है उसी के चलते जिला नर्मदापुरम के विकासखंड नर्मदापुरम में ग्राम भीलाखेड़ी को आनंद ग्राम बनाने हेतु चयनित करते हुए वहां के लोगों के लिए अल्पविराम एक परिचय कार्यक्रम विभाग द्वारा आज आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं सचिव, सहायक सचिव, सरपंच, कोटवार और अन्य नागरिक उपस्थित हुए| कार्यक्रम की शुरुआत दीप  प्रज्वल कर सरस्वती वंदना के साथ की गई,  तत् पश्चात  मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा आनंद की ओर का सत्र लेते हुए वास्तव में हमारे लिए आनंद की परिभाषा क्या है, इस पर प्रकाश डालने का प्रयास किया| कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मास्टर ट्रेनर और जिला समन्वयक सुमन सिंह के द्वारा जीवन के लेखे जोखे को कुछ   प्रश्नों के के माध्यम से लोगों को आनंद की  ओर कैसे बढ़ाया जा सकता है पर बात रखी, उसको जारी रखते हुए ओम प्रकाश ने रिश्तों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इस बात की ओर आकर्षित किया कि जब हम अंदर से स्वस्थ महसूस करते हैं, आनंदित महसूस करते हैं तो हमारे आसपास के हमारे रिश्तेदार, आस पड़ोसी या हमारे कार्य क्षेत्र पर कार्य करने वाले सहयोगी उन सब पर  इसका प्रभाव पड़ता है तो वास्तव में हमें सबसे पहले खुद को आनंदित रखने की जरूरत है ताकि हमारे व्यवहार में जब आनंद दिखेगा तो फिर चारों तरफ हमें आनंद ही आनंद दिखेगा|  सुमन सिंह ने विभाग की इस आनंद ग्राम की परिकल्पना को लेकर बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से वह एक गांव को आनंद ग्राम के रूप में देखना चाहती है इसीलिए इन सत्रों को सीधा ग्राम स्तर पर उनके बीच में ले जाया जा रहा है ताकि वह सब मिलकर उस गांव को अपने अपने अंदर बदलाव लाकर आनंद गांव बनाने में सफल हो सके| इस मौके पर आनंदम सहयोगी विलास नीले,  अर्चना गौर, और अमित  गौर,  राजेश मालवीय उपस्थित थे| कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच अखिलेश जी का विशेष सहयोग रहा|
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post